70s की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस के साथ जब एक्टर ने सरेआम की थी मारपीट, हो गई थी आंख खराब
Published: Oct 29, 2021 12:59:44 pm
बॉलीवुड की 70 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस जीनत अमान ने जिससे कभी बेहद प्यार किया उसी से ही उन्हें चोट खानी पाड़ी थी। एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर ढेरों कलाकारों के साथ रोमांस किया था लेकिन उनकी रियल लाइफ ज्यादातर तनावों से घिरी रही।
70 और 80 के दशक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस का जिक्र हो तो सभी की जहन में एक ही नाम आता है वो है जीनत अमान। बॉलीवुड में बोल्डनेस का जलवा बिखेरने वाली और पहली बार भारत के लिए एशिया पैसेफिक का ताज हासिल करने वाली जीनत अमान हमेशा ही खूब चर्चा में रही हैं। उन्होंने ढेरों हिंदी फिल्मों में काम किया और नाम कमाया। लेकिन जीनत अमान के साथ एक विवाद हमेशा जुड़ा रहा है जो कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा है।