
Sushant Singh
नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia) के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन में एक शख्स ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया थे। वहीं इस घटना के बाद पूरे देश में आर्कोस का माहौल है। इस बीच सावधान इंडिया (savdhaan india) शो में काम कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह (Bollywood Actor Sushant Singh ) ने दिल्ली पुलिस (delhi police) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘क्यूं दिल्ली पुलिस आज लाठियां नहीं उठीं आपकी? सिर्फ निहत्थे छात्रों को देख कर ही खून खौलता है न आपका? आज घर जा कर अपनी बहादुरी के किस्से जरूर सुनाना अपने परिवार को।"
वहीं बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब (bollywood actor zeeshan ayyub) ने इस घटना की निंदा करते हुए लिखा कि 'Confuse क्यूं हो रहे हैं लोग? आज जामिया में गोली चलना कोई इत्तेफाक नहीं है भाई!! ये बिलकुल साफ सीधी statement है!!'
बता दें गुरूवार को कुछ लोग जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia) के बाहर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तभी अचनाक एक शख्स खुलेआम बंदूक लेकर घुसा और ये लो आजादी' का नारा लगाते हुए फायरिंग कर दी। इस घटना में एक छात्र के हाथ में गोली लग गए। फिलहाल शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
31 Jan 2020 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
