25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख को एक्ट्रेस की तरह सिर्फ सफेद धोती पहन नहाना था झरने में, फिर जो हुआ सुनकर हैरान रह जाएंगे

फराह ने बताया, 'जब हम 'जिया जेल जान जले नैनों तले...’ के लिए केरल में शूटिंग कर रहे थे...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 14, 2018

shahrukh khan jiya jale story

shahrukh khan jiya jale story

बॅालीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' के शूट्स में बिजी है। इस वक्त शाहरुख और कैट फराह खान के साथ इस फिल्म के गाने को शूट कर रहे हैं। उसी दौरान फराह से शाहरुख को लेकर बातचीत गई। बातों ही बातों में फराह ने किंग खान का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।

जब धोती के नाम से डर गए थे शाहरुख

फराह ने बताया, 'जब हम 'जिया जेल जान जले नैनों तले...’ के लिए केरल में शूटिंग कर रहे थे, मैंने शाहरुख को बताया कि हम झरने पर एक सीक्वेंस शूट करेंगे और मैं आपको सफेद धोती पहनकर पानी से बाहर आने के लिए कहूंगी। बेशक, मैं उनके साथ मजाक कर रही थी लेकिन 25 साल में यह पहली बार हुआ कि उस बात को सुनकर शाहरुख शूटिंग पर नहीं आए। उन्होंने बहाना बना दिया कि वह रास्ता भूल गए हैं और उस समय में Google map भी नहीं थे। हम केरल के एक जंगल में थे। अगर आप को याद हो तो गाने के उस सीक्वेंस में प्रीटी जिंटा पानी के झरने के बीच डांसर्स के साथ अकेले शूट कर रही हैं क्योंकि शाहरुख उस दिन नहीं आए थे।'

फिल्म में शाहरुख और कैट करेंगे डांस नंबर

फिल्म 'जीरो' में शाहरुख और कैटरीना एक डांस नंबर करने वाले हैं। इस गाने में कैटरीना खास आउटफिट पहने नजर आएंगी। यह एक अलग तरह की डिजाइन की गई साड़ी होगी। फिल्म में अनुष्का एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रही हैं। वहीं कैटरीना का किरदार सबसे निराला है। कैटरीना फिल्म 'जीरो' में पियक्कड़ बनी हैं। बिना शराब के वे रह नहीं पातीं। शराब की लत से वे काफी परेशान रहती हैं और इससे छुटकारा पाने की कोशिश में लगी रहती है।

फिल्म को लेकर एक और खास बात पता चली है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया," फिल्म में पहले 'जीरो' का किरदार मैं अदा करने वाली थी। उस वक्त फिल्म का नाम था "कैटरीना मेरी जान"। फिल्म की कास्ट कुछ और ही थी और उस समय शाहरुख फिल्म का हिस्सा नहीं थे।" मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली है और इस साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज की जा सकती है।