16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोया मोरानी ने दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा, बचाई कोरोना मरीज की जान, लोग दे रहे दुआएं

सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में जोया ने लिखा,' दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया। इससे एक मरीज को आईसीयू से बाहर आने में मदद मिली। मेरे डॉक्टर ने कहा कि उम्मीद है जो भी मरीज कोरोना से बाहर आएंगे, वे रक्त दान करेंगे जिससे अन्य लोगों की मदद हो पाएगी।'

2 min read
Google source verification
जोया मोरानी ने दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा, बचाई कोरोना मरीज की जान, लोग दे रहे दुआएं

जोया मोरानी ने दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा, बचाई कोरोना मरीज की जान, लोग दे रहे दुआएं

मुंबई। फिल्म निर्माता करीम मोरानी ( Zoa Morani ) की बेटी जोया मोरानी ने एक बार फिर अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। इससे पहले भी वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर चुकी हैं। बता दें कि मोरानी फैमिली पर कोरोना का संकट गहरा गया था जब उनके परिवार के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में जोया ने लिखा,' दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया। इससे एक मरीज को आईसीयू से बाहर आने में मदद मिली। मेरे डॉक्टर ने कहा कि उम्मीद है जो भी मरीज कोरोना से बाहर आएंगे, वे रक्त दान करेंगे जिससे अन्य लोगों की मदद हो पाएगी।'

इससे पहले जोया ने कोरोना से ठीक होने के बाद बताया था कि कोरोना के संक्रमण के दौरान उनको योग से मदद मिली। वह लंबे समय से योग का अभ्यास कर रहीं थीं और अस्पताल में भी इसे जारी रखा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियों शजा और जोया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद इन तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज चला। परिवार के अन्य सदस्यों को भी घर में ही आइसोलेट किया गया था। करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद जोया मोरानी ने कोरोना से जंग जीत अपना प्लाज्मा डोनेट किया था।

वहीं, फिल्म मेकर करण जौहर के घर के स्टॉफ के कुछ मेंबर्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करण ने इसकी जानकारी देते हुूए बताया कि घर के बाकी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया गया है। पूरी बिल्डिंग को सेनेटाइज किया गया है और सभी लोग 14 दिन के आइसोलेशन की पालना करेंगे।