
जोहराजबीं के टीजर में रणदीप हुड्डा
Ayushmann Khurrana Birthday: एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने सैड रोमांटिक ट्रैक 'जोहराजबीं' का टीजर रिलीज कर दिया है। हुड्डा ने सोशल मीडिया पर गाने का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्यार पूरा हो या अधूरा..प्यार तो प्यार होता है। इस गाने में रणदीप के साथ 'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका चाहर चौधरी नजर आएंगी। जानी के लिखे इस गाने को बी प्राक ने गाया है। फुल सॉन्ग 15 सितंबर को रिलीज होगा।
जोहराजबीं का जो टीजर सामने आया है, उससे साफ है कि रणदीप इस गाने में एक दिल टूटे आशिक बने हैं। रणदीप कभी अपने हाथ में बोतल फोड़ते तो कभी हीरोइन के पुतले को आग लगाते दिख रहे हैं। पूरा गाना शुक्रवार को रिलीज हो जाएगा।
इन दिनों सावरकर पर बनी फिल्म में काम कर रहे हैं रणदीप
रणदीप इन दिनों वीडी सावरकर पर बन रही फिल्म में काम कररहे हैं। फिल्म में रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे नजर आएंगी। फिल्म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रणदीप को 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'रंग रसिया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स से हुई शाहरुख खान की डील फाइनल, जानिए किस तारीख से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे 'जवान'
Published on:
14 Sept 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
