
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अभी महज दो ही फिल्में की हैं, लेकिन अपने बोल्ड अंदाज से बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया है। उनकी बोल्डनेस के सामने तो सनी लियोनी भी फीकी पड़ती नजर आती हैं। हाल ही नए साल का जश्न मनाने के लिए तारा सुतारिया लंदन पहुंची हैं।

तारा ने लंदन से अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है। फोटोज इतने बोल्ड हैं कि देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बात करें उनकी लव लाइफ की तो वह फिलहाल करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार लवबर्ड्स साथ में न्यू ईयर मनाने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों इस वक्त लंदन में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। वह 22 दिसंबर को मुंबई से रवाना हुए थे। उन्होंने क्रिसमस भी वहीं मनाया और अब न्यू ईयर भी साथ में मनाएंगे। दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं।

पिछले दिनों तारा सुतारिया ने आदर जैन को लेकर कहा था कि उन्हें उनके साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। वे उनके लिए काफी स्पेशल हैं। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। बात करें काम की तो जल्द ही फिल्म 'तड़प' में नजर आएंगी।