अक्षय ने अपनी फिल्मों की घोषणा के साथ उनकी कुछ फोटो भी ट्विटर पर साझा की। इस साल उनकी पहली रिलीज फिल्म सुभाष कपूर निर्देशित 'जॉली एलएलबी-2' होगी, जिसमें वह हुमा कुरैशी और अनु कपूर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को पिछले साल जारी किया गया था और इसमें अक्षय को एक वकील की भूमिका में देखा जा रहा है। इसके बाद अक्षय को श्री नारायण सिंह निर्देशित फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर के साथ देखा जाएगा, जो दो जून, 2017 को रिलीज होगी।