13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…2017 में इन फिल्मों से धूम मचाएंगे अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को नववर्ष पर अपनी इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की घोषणा की...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 01, 2017

Akshay Kumar Meet CM Shivraj Singh Chauhan

Akshay Kumar Meet CM Shivraj Singh Chauhan

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को नववर्ष पर अपनी इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से प्यार और शुभकामनाएं बनाए रखने का आग्रह भी किया। अक्षय ने ट्वीट किया, 'साल काफी वयस्त होने वाला है। पीछे देखने का समय नहीं है, लेकिन आगे देखना है। मेरा 2017 कुछ इस तरह नजर आएगा। आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।'

अक्षय ने अपनी फिल्मों की घोषणा के साथ उनकी कुछ फोटो भी ट्विटर पर साझा की। इस साल उनकी पहली रिलीज फिल्म सुभाष कपूर निर्देशित 'जॉली एलएलबी-2' होगी, जिसमें वह हुमा कुरैशी और अनु कपूर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को पिछले साल जारी किया गया था और इसमें अक्षय को एक वकील की भूमिका में देखा जा रहा है। इसके बाद अक्षय को श्री नारायण सिंह निर्देशित फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर के साथ देखा जाएगा, जो दो जून, 2017 को रिलीज होगी।

अक्षय की इस साल तीसरी रिलीज होने वाली पिल्म '2.0' है। इसमें अक्षय के साथ सुपरस्टार रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में रजनीकांत एक वैज्ञानिक की भूमिका में दिखेंगे, वहीं अक्षय को मुख्य खलनायक का किरदार निभाते देखा जाएगा। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। अक्षय की चौथी फिल्म 'पैड मैन' होगी। इसे अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image