
Arshad Warsi
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सरकिट के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फ्रॉड सइयां' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल में जारी किए गए नए पोस्टर में अरशद वारसी मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं जिसमें हीरो से जड़ी अंगूठी पहने नजर आ रहे हैं। तो वहीं पोस्टर में बाकी कलाकार उनके पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर 'फ्रॉड सइयां' का नया पोस्टर काफी पसंद किया जा रहा है।
इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'फिल्म का ट्रेलर आगामी 27 दिसंबर को रिलीज होगा...हैशटैग फ्रॉड सइयां का नया पोस्टर...फिल्म में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और सारा लोरेन जैसे सितारे, सौरभी श्रीवास्तव निर्देशित...दिशा प्रकाश झा और कनिष्क गंगवाल निर्मित...फिल्म 18 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।'
टीजर में दूल्हा बने थे अरशद
पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। इसमें अरशद वारसी दूल्हा बने दिखाई दिए थे।फिल्म में उनका नाम भोला प्रसाद त्रिपाठी। जारी हुए टीजर में अरशद कहते हुए दिखे थे कि अब तो चुटकी भर सिंदूर और नौकरी की हुई टेंशन हमेशा के लिए दूर..'
फिल्म रिलीज से पहले हिट हुआ 'छम्मा छम्मा'
'फ्रॉड सइयां' का रीमेक गाना 'छम्मा छम्मा'भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। यह गाना फिल्म 'चाइना गेट' का था जोकि उर्मिता मातोंडकर पर फिल्माया गया था। बता दें, फिल्म 'फ्रॉड सइयां' 18 जनवरी को रिलीज हो रही है।
Published on:
24 Dec 2018 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
