28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक योगा टीचर के प्यार में पड़ गई थी सलमान की ये खास एक्ट्रेस, हर दिन योगा सीखने जाती और…

21 अक्टूबर, 2007 को भूमिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड और योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 21, 2018

actress bhumika chawla career and love story

actress bhumika chawla career and love story

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बी-टाउन की मशहूर एक्ट्रेस भूमिका का जन्म 21 अगस्त, 1978 को हुआ था। वह दिल्ली के एक पंजाबी परिवार से हैं। उनके पिता आर्मी ऑफिसर रहे हैं। भूमिका ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दीं, लेकिन इसके बावजूद वह ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं।

अगर भूमिका के कॅरियर की बात करें तो वह साल 1997 में मुंबई आ गईं और यहां उन्होंने एड फिल्म और हिंदी म्यूजिक वीडियो एलबम से अपने कॅरियर की शुरुआत की। इसके बाद वह कुछ समय तक टीवी सीरीज 'हिप हिप हुर्रे' में भी नजर आईं।

भूमिका ने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक तेलुगू फिल्म से की। उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'युवाकुडू' में काम किया। इसके बाद साल 2001 में उन्होंने फिल्म 'कुशी' (kushi) में एक्टर पवन कल्याण के अपोजिट काम किया। यहीं से भूमिका को एक खास पहचान मिली। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।

सुई धागा' में अनुष्का के किरदार को लेकर बना मजाक, लोग बना रहे Memes

भूमिका चावला की हिंदी फिल्में

इसके बाद साल 2003 में भूमिका ने फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के अपोजिट काम किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक रही। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॅार्ड्स से नवाजा गया। भूमिका ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'सिलसिले', 'दिल जो भी कहे' में काम किया लेकिन सभी फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर फ्लॅाप साबित हुईं।

सलमान की ऑनस्क्रीन प्रेमिका के बेटे ने की फिल्मों में एन्ट्री, 'मर्द को दर्द नहीं होता' का ट्रेलर हुआ जारी

भूमिका ने योगा टीचर से की शादी

21 अक्टूबर, 2007 को भूमिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड और योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली। दोनों ने नासिक के गुरुद्वारे में शादी की। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को 4 साल डेट किया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। फरवरी 2014 में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने।

प्रेग्नेंसी के बीच शाहिद रख रहे मीरा का खास ख्याल, मूवी थिएटर के बाहर हुए स्पॅाट