22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे स्पेशल: 33 वर्ष के हुए राजकुमार राव

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर राजकुमार राव 33 वर्ष के हो गए....

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Aug 31, 2017

Rajkummar Rao

Rajkummar Rao

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर राजकुमार राव 33 वर्ष के हो गए। राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को गुड़गांव (हरियाणा) में हुआ था। उनका नाम राजकुमार यादव था, लेकिन अभी कुछ साल पहले उन्होंने अपनी मां से सुझाव लेकर अपना नाम राजकुमार राव रख लिया। बचपन के दिनों से हीं राजकुमार का रुझान अभिनय की ओर था और वह स्कूल में एक्टिंग किया करते थे। राजकुमार ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद थिएटर से जुड़ गए। इसके बाद वह पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया और मुंबई चले आए।


राजकुमार ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से की। इसके बाद राजकुमार ने एकता कपूर की 'रागिनी एमएमएस' और 'शैतान' जैसी फिल्मों में भी काम किया। इन सबके बीच राजकुमार ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2,''चिटगॉन्ग' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में छोटे मोटे रोल निभाए।

वर्ष 2013 राजकुमार राव के कॅरियर के लिए अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'काय पो छे' के लिए जहां राजकुमार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए वहीं 'शाहिद' में अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ठ्रीय पुरस्कार दिया गया। इसके बाद राजकुमार ने 'सिटीलाइट्स','हमारी अधूरी कहानी','क्वीन','अलीगढ़' और हाल ही में प्रदर्शित 'बरेली की बरफी' जैसी कुछ फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया। राजकुमार की आने वाली फिल्मों में'न्यूटन','शिमला मिर्च','इत्तेफाक' आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image