19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार रहा दीपिका-रणवीर का मेहंदी-संगीत, स्टार्स के स्टाइलिस्ट और ट्रेनर ने डाली खास तस्वीरें…

दीपिका की टीम ने इन फंक्शन्स की तैयारियों की तस्वीरें शेयर की हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 14, 2018

deepika padukone and ranveer singh sangeet and mehandi photos

deepika padukone and ranveer singh sangeet and mehandi photos

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज और कल दोनों घर के रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं। कल रात संगीत का भव्य आयोजन किया गया। दीपिका-रणवीर इन दिनों इटली में पूरे परिवार के साथ हैं। संगीत पार्टी काफी लाजवाब रही। दीपिका की टीम ने इन फंक्शन्स की तैयारियों की तस्वीरें शेयर की हैं।

दीपिका की शादी के लिए उनकी टीम भी बहुत उत्साहित नजर आ रही हैं। उनके ट्रेनर Nam ने संगीत के मौके पर सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना है। Nam की ये तस्वीर दीपिका की स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने शेयर की हैं।

अबतक शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। साथ ही हाल में दीपिका-रणवीर के खास मेहमान इटली पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इटली के लेक कोमो में इंडिया से सिर्फ 40 खास मेहमान ही पहुंचे हैं।

क्या आप जानते हैं दीपिका-रणवीर ने सभी मेहमानों को खुद रिसीव किया है। सभी मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। शादी में शामिल होने पहुंचे इन खास मेहमानों में से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता। इसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हैं।

जी हां, शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है और बताया जा रहा है कि वहां सिक्योरिटी के भी खासा इंतजाम किए गए हैं। लेक कोमो में इसके लिए तीन लेवल्स पर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई भी अंजान शख्स शादी में न आ सके।