निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार
की मस्ती सीरीज की तीसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती का ट्रेलर
रिलीज हो गया है। बता दें कि पिछली दोनों फिल्मों की तरह
इसमें भी डबल मीनिंग डायलॉग और अश्लीलता की भरमार है। पिछले
भागों की तरह इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य
किरदार के रूप में हैं। इस एडल्ट कॉमेडी में सेक्स का तड़का लगाने के लिए
उर्वर्शी रौतेला, सना खान, और पूजा चोपड़ा को शामिल किया गया है। इसमें एक
भूतिया हवेली को भी शामिल कर लिया गया है।