18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कादर खान के निधन के 6 दिन बाद बेटे ने रोते हुए शेयर किए आखिरी मुलाकात के लम्हे

वे मुझे हमेशा की तरह चूमने की कोशिश कर रहे थे मगर वे चूम नहीं पाए।

2 min read
Google source verification
kader khan with son

kader khan with son

बॉलीवुड के महान अभिनेता कादर खान के निधन की खबर से बॉलीवुड सहित उनके फैंस में भी शोक की लहर दौड़ गई थी। बता दें कि 31 दिसंबर को शाम 6 बजे कादर खान का कानाड़ा में इंतकाल हो गया था। इसी बुधवार उनको कनाड़ा में ही सुपुर्द ए खाक किया गया। उसके बाद उनके बेटे सरफराज ने बॉलीवुड पर सवाल उठाते कहा था कि उनके पिता के इंतकाल के बाद किसी ने फोन तक करने की जहमत नहीं की। अब उन्होंने अपने पिता कादर खान के साथ आखिरी मुलाकात के लम्हे शेयर किए हैं।

असल जिंदगी में एकदम फकीर थे:
हाल में दिवंगत अभिनेता के बेट सरफराज ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान पिता के साथ बिताए आखिरी पलों को शेयर किया। उन्होंने बताया,'मेरी कोशिश ये है कि जो इज्जत और मोहब्बत पापा छोड़ कर गए हैं उसे अगर मैं बढ़ा नहीं सकता तो घटाऊं भी नहीं मेरे वालिद साहब बहुत पैसे वाले आदमी थे मगर असल जिंदगी में वे एकदम फकीर की तरह रहते थे। उनको दुनिया की चीजों का ज्यादा शौक नहीं था। किसी की भी मदद को आगे रहते थे। वे सबको साथ लेकर चलते थे।'

उनकी यादें रह गई हैं:
सरफराज ने आगे बताया,'वे कहते थे कि बेटा लाइफ में ब्रिज बन कर रहना है। सभी को एक साथ लेकर चलना है। अब वे हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी यादें रह गई हैं।' सरफराज ने कादर खान से अंतिम मुलाकाता के बारे में बताया कि, 'वे बस सिर पर हाथ रखते थे और चूमते थे।'

रोने लगे सरफराज:
इंटरव्यू में जब सरफराज से कादर खान के साथ अंतिम मुलाकात के बारे में पूछा तो वे भावुक हो गए और रोने लगे। सरफराज ने भावुक होते हुए कहा,'पापा की तरफ मैंने अपना गाल आगे बढ़ाया। वे मुझे हमेशा की तरह चूमने की कोशिश कर रहे थे मगर वे चूम नहीं पाए। ये कहते हुए सरफराज रोने लग गए।'