जब नेहा से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'जी हां, इन सीन्स में दिखाई दे रही लड़की मैं ही हूं। मैंने फिल्म 'छायम पोस्सिया विदुÓ के लिए ये न्यूड सीन दिए थे। ये सीन फिल्म की डिमांड थे, इसलिए मैंने इन पर कोई आपत्ति नहीं जताई। फिर मैंने इन न्यूड सीन्स को करने से पहले अपने मम्मी-पापा से भी बात की थी, उन्होंने मुझे इसकी इजाजत दे दी थी।