26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं

बदायूं में सामने आया डेढ़ करोड़ का घोटाला

गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद तो दिखाई गई लेकिन सरकारी गोदाम तक गेंहू नहीं पहुंचा।

Google source verification

बदायूं। योगी सरकार भले ही ईमानदारी और पारदर्शिता का दम भरे, लेकिन ज़मीन पर हालात कुछ और ही हैं। बदायूं जिले की दातागंज मंडी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का गेहूं घोटाला सामने आया है। गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद तो दिखाई गई लेकिन सरकारी गोदाम तक गेंहू नहीं पहुंचा। जिलाधिकारी बदायूं ने इस मामले में केंद्र प्रभारी और ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा जिले के कई अन्य क्रय केंद्रों की भी जांच कराई जा रही है। माना जा रहा है कि जांच में इससे भी बड़ी रकम का घोटाला सामने आ सकता है।

आपको बता दें कि हाल ही किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद के लिए गेहूं क्रय केंद्र खोले गए थे। बदायूं की दातागंज तहसील में भी गेहूं क्रय केंद्र खोले गए थे। जब खरीद के बाद क्रय किये गए गेहूं और गोदाम पहुंचे गेहूं का मिलान किया गया तो लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का गेहूं कम पाया गया। इस मामले में डीएम बदायूं दिनेश कुमार सिंह ने केंद्र प्रभारी और ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसके अलावा जिले भर में अन्य क्रय केंद्रों की भी जांच की जा रही है। इनकी जांच के बाद घोटाले की रकम और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।