
बदायूं। जिले में बैंक मैनेजर और ग्राम प्रधानों की बड़ी करतूत सामने आयी है। यहां दो सौ से अधिक बैंक खाते ग्राहक की बिना मर्जी से खोल दिए गए हैं। बैंक मैनेजर एवं प्रधानों की सेटिंग से इन खातों से लाखों रुपए का लेन-देन भी किया गया। इस फर्जीवाड़े का खुलासा एमएससी के छात्र की शिकायत पर हुआ। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराई तो 200 से अधिक बैंक खातों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में बैंक मैनेजर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
फर्जीवाड़े का खुलासा
थाना उझानी के गांव मोती नंगला का रहने वाला छात्र मोहन लाल बरेली कॉलेज में एमएसएसी प्रथम वर्ष का छात्र है। छात्र मोहन लाल के पिता से उसका आधार कार्ड ग्राम प्रधान फूलवती के पुत्र श्यामवीर ने मनरेगा कार्ड में लगाने के नाम पर ले लिया। इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र के प्रबंधक उपेन्द्र कुमार सिंह और भारतीय स्टेट बैंक की शाखा उझानी के प्रबंधक अमित मिश्रा से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से उसका बैंक का खाता खोल दिया गया। जब छात्र अपनी छात्रवृति के लिए खाता खुलवाने बरेली की बैंक में गया तो पता चला उसका खाता पहले से उझानी की भारतीय स्टेट बैंक में खुला हुआ है। उस खाते में 90 हजार रुपए का लेन-देन भी हो चुका है।
बैंक मैनेजर ने की बदसलूकी
छात्र की बिना अनुमति से खाता खोलने की बात गले नहीं उतरी। वो बैंक मैनेजर के पास पहुंच गया। उसने पूरी बात बैंक मैनेजर को बतायी। आरोप है कि बैंक मैनेजर ने छात्र को गाली-गलौच कर बैंक से भगा दिया। जिसके बाद छात्र ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से इसकी शिकायत की। जिलाधिकारी ने जब इस मामले में जांच कराई तो पता चला इस तरह के दो सौ से अधिक खाते फर्जी रुप से खोले गए है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने फूलवती ग्राम प्रधान, उसका पुत्र श्यामवीर, पति विक्रमनाथ, ग्राहक सेवा केंद्र के इंचार्ज उपेंद्र कुमार सिंह, बैंक प्रबंधक अमित मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दोषियों के विरुद्ध के होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक छात्र ने शिकायत की है कि उसकी बिना मर्जी से फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगूठा लगाकर एसबीआई उझानी में खाता खोल दिया गया है। अवैध रूप से उसके खाते से लेन-देन भी किया जा रहा है। इस मामले में जांच कराकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस मामले में और खातों की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी बैंक मैनेजर ने साधी चुप्पी
उधर, इस मामले में ग्राहक सेवा केंद्र इंचार्ज उपेंद्र कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। वहीं एसबीआई के शाखा प्रबंधक अमित मिश्रा से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
Published on:
25 Apr 2018 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
