
Women Inspector
बदायूं. बदायूं (Badaun) में महिला इंस्पेक्टर (Women Inspector) ने एसएसओ को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका खामिजाया 35 गांवों के लोगों को छह घंटे बिना बिजली (Electricity) गुजारकर भुगतना पड़ा। मामला सोमवार का है। बदायूं के कुंवरगांव थाने में तैनात इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा ने पेट दर्द होने की शिकायत पर दवा लेने जा रहे विधुत विभाग के कर्मचारी एसएसओ सुनील कुमार को चौराहे पर चेकिंग के दौरान रोक लिया और मास्क न लगाने पर उनका चालान कर दिया। सुनील कुमार के पास पैसे नहीं थे। इस स्थिति में उसने किसी जानने वाले से उधार लेकर इंस्पेक्टर को सौ रुपए दिए। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। सुनील कुमार ने जेई सतीश चंद्र को फोन मिला दिया और इंस्पेक्टर से बात करने को कहा, लेकिन इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीनकर रख लिया और सुनील को थप्पड़ जड़ दिया। एसएसओ ने इसका विरोध किया तो आक्रोशित इंस्पेक्टर ने उसे पकड़कर पुलिस की गाड़ी में डाला और थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध-
जब बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस बारे में पता चला तो उन लोगों ने पहले तो थाने जाकर प्रदर्शन किया। कोई सुनवाई न होने पर विद्युत उपकेंद्र पर वापस आकर सभी धरने पर बैठ गए। विरोध करते हुए उन्होंने 35 गांवों की बिजली काट दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शाम के वक्त सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने मांग की कि महिला इंस्पेक्टर माफी मांगे व चालान वापस करें। उन्होंने बताया कि महिला इंस्पेक्टर को चालान करने का हक है। वह चालान करें। लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गईं और थाने ले जाकर बंद कर दिया। वह जब माफी नहीं मांगती तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। अंत में सीओ सिटी ने कर्मचारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और विद्युत आपूर्ति शुरू कराई। तब तक करीब छह घंटे बिजली गुल रही। कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर लगभग एक बजे सप्लाई बंद की जो शाम सात बजे जाकर सुचारु हो पाई।
Published on:
24 Nov 2020 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
