
Budaun Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रूखाबाद हाईवे पर शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली और कार की भिड़ंत में दादी, उनके दो नाती और पुत्रवधू की मौत हो गई। हादसे में बेटे और एक पुत्रवधू समेत तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्र समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अफसरों ने परिजनों को मामले की सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा है।
हादसा शनिवार देर रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवतीपुर के पास हाईवे स्थित पराग दूध फैक्ट्री के पास हुआ। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात कुंवरगांव थानाक्षेत्र के गांव अर्सिस-बर्खिन निवासी पीतांबर के फुफेरे भाई की शादी थी। इसके लिए पीतांबर बदायूं से संभल जिले के चंदौसी गए थे।
शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय उनके साथ उनकी मां और तीन भाई अपने परिवार समेत एक कार से आ रहे थे। इसी बीच भगवतीपुर गांव के पास उनकी कार और ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत हो गई। इसमें कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में 6 साल के अर्नब यादव पुत्र पीतांबर, 12 साल के हर्ष यादव पुत्र टीटू यादव समेत पीतांबर की मां 55 साल की सूरजश्री पत्नी प्रेम सिंह और पीतांबर के भाई जितेंद्र यादव की पत्नी शशि यादव की मौत हो गई। जबकि कार चला रहे पीतांबर के भाई जितेंद्र यादव और पीतांबर की पत्नी नीतल यादव घायल हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 साल की बच्ची अवनी और जितेंद्र को बरेली रेफर किया गया है।
Published on:
25 Jun 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
