
अखिलेश यादव
Budaun News: बदायूं से पुलिस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिस एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। आरोप है कि युवक दलित है। दअरसल, युवक अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। इस दौरान थाना इंचार्ज ने दलित युवक पर पट्टों की बारिश कर दी।
दलित युवक की पिटाई ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर तंज कसा है। यह घटना वजीरगंज इलाके के बगरैन पुलिस चौकी की है। सिसैया गांव निवासी पिंटू जाटव पुत्र नंदराम का भाई से विवाद चल था था।
इस वजह से कार्रवाई की उम्मीद लिए पिंटू जाटव पुलिस चौकी पहुंचा। जहां पीड़ित ने दारोगा सुशील कुमार विश्नोई को शिकायत पत्र देना चाहा। पहले से दारोगा गुस्से में थे। बिना कुछ पूछे दारोगा पिंटू जाटव पर हमला बोल दिए। इसके बाद उन्होंने दलित युवक पर पट्टों की बारिश कर दी।
पीड़ित को इंसाफ के बजाए पट्टे मिलने का पहले से आभास हो गया था। इसके बाद युवक ने पैंट उतारकर दारोगा को ललकारा और ठीक से मारने की चुनौती दी। इसके बाद उसने दारोगा पर पैसे लेने के आरोप लगाए। पुलिस चौकी में पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया।
वीडियो बनता देख दारोगा सुशील कुमार विश्नोई वहां से भाग गए। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दारोगा जी के आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया। अच्छा हुआ दारोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…
Updated on:
30 May 2023 04:36 pm
Published on:
30 May 2023 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
