
फोटो आरोपी लेखपाल और उसकी सहयोगी
Badaun News: बदायूं में किसान को उसकी जमीन की पैमाइश और पत्थर लगाकर कब्जा दिलाने के मामले में लेखपाल और उसके सहयोगी ने 10 हजार रुपये के रिश्वत मांग की। जब किसान ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो लेखपाल ने पैमाइश करने से मना कर दिया। परेशान किसान ने बाद में पैसा देने के लिए तैयार हो गया। उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम बरेली यूनिट से किया। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाकर लेखपाल और उसके सहयोगी को एक पेट्रोल पंप के पास 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
Badaun News: बदायूं जिले के सदर तहसील के गांव लोड़ा बहेड़ी में तैनात लेखपाल ने गांव के रहने वाले एक किसान से जमीन की पैमाइश करके पत्थर लगाकर कब्जा दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब किसान ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो आरोप है कि उसे महीना तक दौड़ाया गया। मामले में शिकायतकर्ता ने लेखपाल को रकम देने के लिए हां कर दिया। लेखपाल से बताया कि तत्काल रकम उपलब्ध नहीं है। थोड़ा समय देना पड़ेगा। इसके बाद एंटी करप्शन टीम से संपर्क करके अपनी पीड़ा बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बरेली इकाई लेखपाल की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट हो गई।
शिकायत के बाद मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने अपना पूरा जाल बिछाया। इसके बाद टीम ने राजस्व लेखपाल संजीव कुमार और उसके सहयोगी प्राइवेट व्यक्ति विनोद कुमार को बदायूं के निकट लालपुर पेट्रोल पंप के पास जैसे ही किसान ने हाथ में पैसा दिया। पहले से अलर्ट टीम ने लेखपाल और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे के हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लेखपाल और उसके साथ मौजूद प्राइवेट कर्मी को ट्रैप टीम ने रंगे हार्थों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ बिनावर पुलिस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी लेखपाल और उसके सहयोगी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
Published on:
20 May 2025 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
