8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब बदायूं का बदलेगा नाम, सीएम योगी बोले- पहले कहा जाता था वेदामऊ

भाजपा नेता रजित सभरवाल ने कहा कि हम अब बदायूं का नाम बदलने की औपचारिक मांग रखेंगे। हमने तैयारी शुरू कर दी है और इतिहास से तथ्यों को खोज रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath File Photo

CM Yogi Adityanath File Photo

बदायूं . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर संकेत दिया है कि राज्य के एक और जिले का नाम बदला जा सकता है। मंगलवार को बदायूं जिले में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बदायूं को पहले वेदामऊ के नाम से जाना जाता था। यह वैदिक अध्ययन का केंद्र था और यह दुनिया की सबसे उपजाऊ भूमि है। हालांकि पहले नाम बदलने की कोई मांग नहीं थी, लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री के संकेत से स्थानीय भाजपा इकाई हरकत में आ गई है।

यह भी पढ़ें : Rampur Police: रामपुर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे जानवर, अब फिर लगाई भैंस के पीछे दौड़

एक स्थानीय भाजपा नेता रजित सभरवाल ने कहा कि हम अब बदायूं का नाम बदलने की औपचारिक मांग रखेंगे। हमने तैयारी शुरू कर दी है और इतिहास से तथ्यों को खोज रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव से पहले प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार बदायूं का नाम अहीर राजकुमार बुद्ध के नाम पर पड़ा था।

प्रो. गोटी जॉन के अनुसार, एक प्राचीन शिलालेख में इस शहर का नाम 'बेदामूथ' रखा गया और इस क्षेत्र को पांचाल कहा जाता था।

शिलालेख पर लिखी पंक्तियों के अनुसार नगर के निकट एक ग्राम 'भदौनलक' था। एक मुस्लिम इतिहासकार रोज खान लोधी ने कहा कि यहां अशोक-द ग्रेट ने एक बौद्ध विहार और एक किला बनवाया और इसका नाम बुद्धमऊ रखा।

दिलचस्प बात यह है कि बदायूं में अब 21 फीसदी मुस्लिम आबादी है। अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ और सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव पहले से ही राज्य सरकार के पास लंबित है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कई जिलों के नामों में परिवर्तन कर चुकी है। फैजाबाद को बदलकर अयोध्या को जिला बनाया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के आने से पहले मिली रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी