26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं डबल मर्डर पर शिवपाल यादव बोले, “आरोपी का एनकाउंटर हो चुका है तो अब केस का पर्दाफाश कैसे होगा ?”

Badaun Double Murder Case: बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है। आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है तो अब केस का पर्दाफाश कैसे होगा?

2 min read
Google source verification
Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

Badaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार को दो मासूमों की हत्या कर दी गई। इसके 3 घंटे के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को ढेर कर दिया। वहीं, अब इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। बुधवार यानी 20 मार्च को शिवपाल यादव ने इस मामले पर दुख जताते हुए पुलिस- प्रशासन से सख्त एक्शन की मांग की है। इस बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल फेल हो चूका है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बुधवार को संभल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान बदायूं में हुए डबल मर्डर को शिवपाल यादव ने दुखद और निंदनीय बताया और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि भले ही भाजपा सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करती है । मगर इस सरकार में कानून व्यवस्था एकदम फेल हो चुका है। इनके नेतृत्व में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।

यह भी पढ़ें: राहुल और अखिलेश का लक्ष्य प्रदेश को लूटो, परिवार को सुरक्षित करो, बूथ समितियों को संबोधित करते हुए बोले रवि किशन


शिवपाल यादव ने हत्यारोपी साजिद के एनकाउंटर में मारे जाने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बधाई दी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “इस घटना का पर्दाफाश होना बहुत जरुरी है। ये पता लगाना बहुत जरूरी है कि आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों घटित हो रही हैं? एक आरोपी अभी फरार है और एक का एनकाउंटर हुआ है। इसका खुलासा जरूर होना चाहिए।”


बदायूं में स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते मंगलवार यानी 19 मार्च की रात दो मासूमों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या में पास ही के सलून संचालक साजिद- जावेद को आरोपी करार दिया गया। दोनों ने घर में घुसकर अपने ही पडोसी के दो बच्चों को धारदार हथियार से मार डाला। इसके बाद घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 3 घंटे के अंदर ही एक आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मारा गिराया। जबकि, दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।