
बदायूं में चूहे की हत्या के आरोपी मनोज की बीवी शकुंतला देवी ने मंगलवार को बयान जारी कर उसे बेकसूर बताया। चूहे को ईट से बांधकर मारने और फिर उसे एक नाले में डुबाने के आरोप में मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
सदर कोतवाली थाने में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट विकेन्द्र शर्मा ने गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। मनोज के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 यानी पशु को मारने या अपाहिज बनाने आदि की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बीवी शकुंतला ने बताई परिवार की लाचारी
अपने पति मनोज के आरोपों पर शकुंतला ने कहा, "मेरे पति बेकसूर हैं। बच्चों ने चूहे को पकड़ लिया था और उसके साथ खेल रहे थे और उन्होंने उसे घर से बाहर फेंक दिया। अगर वह जेल गए तो हमारी बेटियों और बुजुर्ग मां की देखभाल कौन करेगा?"
एसएचओ कोतवाली हरपाल सिंह ने कहा, "हम मनोज को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा जाएगा। उनके परिवार को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है।"
Published on:
30 Nov 2022 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
