30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं चूहा मर्डर केस: आरोपी मनोज की पत्नी ने बताया पति को बेकसूर, कहा- वो ऐसा नहीं कर सकते

बदायूं में चूहे का मर्डर करने वाले आरोपी मनोज कुमार की बीवी ने उसे बेकसूर बताया है। उसकी बीवी ने कहा कि ये काम उसके पति ने नहीं पड़ोस के बच्चों ने किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Badaun Rat Murder Case

बदायूं में चूहे की हत्या के आरोपी मनोज की बीवी शकुंतला देवी ने मंगलवार को बयान जारी कर उसे बेकसूर बताया। चूहे को ईट से बांधकर मारने और फिर उसे एक नाले में डुबाने के आरोप में मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

सदर कोतवाली थाने में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट विकेन्द्र शर्मा ने गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। मनोज के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 यानी पशु को मारने या अपाहिज बनाने आदि की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

बीवी शकुंतला ने बताई परिवार की लाचारी
अपने पति मनोज के आरोपों पर शकुंतला ने कहा, "मेरे पति बेकसूर हैं। बच्चों ने चूहे को पकड़ लिया था और उसके साथ खेल रहे थे और उन्होंने उसे घर से बाहर फेंक दिया। अगर वह जेल गए तो हमारी बेटियों और बुजुर्ग मां की देखभाल कौन करेगा?"

एसएचओ कोतवाली हरपाल सिंह ने कहा, "हम मनोज को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा जाएगा। उनके परिवार को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है।"