11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री के बेटे पर दिव्यांग लड़की का घर कब्जाने और मारपीट करने का आरोप

पीड़िता का कहना भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल कश्यप के बेटे और भाइयों ने घर में घुसकर मारपीट की और घर छोड़कर जाने की धमकी दी।

2 min read
Google source verification
pidita

pidita

बदायूं। भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल कश्यप के बेटे और भाइयों पर एक दिव्यांग लड़की के घर में घुसकर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इन लोगों ने असलहों की दम पर दहशत फैलाते हुये पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट की और धारदार हथियार से प्रहार भी किया। दहशतगर्दी कुछ तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई हैं। आपको बता दें भाजपा नेता पहले बसपा सरकार में पूर्वराज्यमंत्री भी रह चुके हैं और बसपा सरकार जाने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद सहित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

पूरे परिवार को बेरहमी से मारा
बदायूं के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला ब्राहमपुर के रहने वाले भाजपा नेता हीरा लाल कश्यप पर पहले भी जमीन पर कब्जे के आरोप लग चुके हैं।हीरा लाल कश्यप के घर के पास में ही भावना ग्रोवर नाम की एक दिव्यांग लड़की रहती है। पीड़िता ने बताया कि उसके घर में कुछ दबंग लोग अचानक घुस आए और पूरे परिवार को बुरी तरह मारा। उनके पास आरी और कुदाल जैसे औजार थे। उससे हमला किया गया है। पीड़िता ने बताया कि दबंगों में भाजपा नेता हीरा लाल कश्यप के बेटे रितिक कश्यप और भाई लोग थे। पीड़़िता का आरोप है कि वे लोग उसके घर को कब्जाना चाहते हैं। इससे पहले भी वे लोग मारपीट कर कई घरों पर कब्जा कर चुके हैं।

पहले भी मारपीट कर कब्जा चुके हैं लोगों के घर
पीड़िता का कहना है कि वे काफी दबंग किस्म के लोग हैं। वे मोहल्ले में घरों के सामने गाड़ी खड़ी करते हैं, शराब पीते हैं और मारपीट कर लोगों को परेशान करते हैं। ताकि वे घर छोड़कर चले जाएं। उसके बाद उनके घरों को कब्जा लेते हैं। महिला का कहना है कि उस मोहल्ले में महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है।

घर छोड़कर जाने की दी धमकी
अब भाजपा नेता का बेटा व भाई उसके घर को कब्जाना चाहते हैं। इसलिए उसके परिवार वालों के साथ भी मारपीट कर डराने की कोशिश की। उसे धमकी दी जाती है कि घर छोड़कर चली जाओ वर्ना गोली मार दी जाएगी और यहां लाशें बिछेंगी।

रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता ने बताया कि उसने 26 मई को उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वो लोग अभी तक खुले घूम रहे हैं। इस सिलसिले में अब पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है, लेकिन वहां भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

ये बोले एसएसपी
वहीं इस बारे में एसएसपी, बदायूं अशोक कुमार का कहना है कि कि एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था जिसको लेकर विवाद हुआ है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।