
बदायूं में परिवार की लड़की को भगाकर ले गए लड़के का मुंह काला करने के बाद उसके गले में जूतों की माला डालकर गांव में घुमाया।मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दिगुरैया का सामने आया है ।यहां का रहने वाला एक युवक चंडीगढ़ में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। वही परिवार की एक युवती अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी। दोनों का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था कि 21 मई को सौरभ को युवती ने फोन करके बुलाया और युवक उसको अपने साथ लेकर चंडीगढ़ चला गया। दूसरे दिन लड़की अपने घर चली आयी।
क्या था पूरा मामला
रविवार की सुबह लड़की पक्ष ने उसे पंचायत के बहाने गांव बुलाया। गांव आया तो गांव में पंचायत शुरू हो गई । पंचायत में लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को पकड़ लिया और उसका मुंह काला कर गले में जूतों की माला डालकर गांव में घुमाया। इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और गांव में जाकर छानबीन की। युवक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Published on:
28 May 2023 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
