
बदायूं जनसभा में पहुंचे CM योगी
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बदायूं में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में राज्य में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने समाज को जाति के आधार पर बांटा। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं के हाथ में टैबलेट के जगह तमंचा थमाया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण किया है।
विपक्ष को समाज को बांटने से फुर्सत ही नहीं थी
CM योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के काम पहले भी हो सकते थे। लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस के लोगों को समाज को जाति के आधार पर बांटने से फुर्सत ही नहीं थी। यह क्या विकास कराते। यह तुष्टीकरण करते रहे, हमने सशक्तिकरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर गरीब, वंचित, किसान, युवा और महिला को योजनाओं का लाभ देने का काम किया।
विपक्ष ने युवाओं के हाथ में टैबलेट के जगह तमंचा थमाया
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल युवाओं का शोषण करते थे, जबकि हमने युवाओं को टैबलेट देकर उनकी प्रतिभा को प्रशिक्षण और टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम किया है। आज यहीं का युवा उत्तर प्रदेश में अब नौकरी करेगा, उत्तर प्रदेश के अंदर ही उसे रोजगार मिलेगा।
परिवारवाद पर साधा निशाना
परिवारवाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले परिवारवादी लोग युवाओं के हाथ में तमंचे पकड़वाते थे। आज युवाओं के हाथों में टैबलेट हैं। मुख्यमंत्री ने करीब 10 मिनट तक सरकार की योजनाओं को गिनाया। इसके बाद नगर निकाय प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।
CM के जाते ही शुरू हुई बारिश
CM योगी आदित्यनाथ के जाते ही शहर में बादल छा गए और थोड़ी ही देर में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे शहर में कई जगह जलभराव हो गया। गनीमत रही कि जनसभा होने के बाद मौसम बदला, जिससे प्रत्याशियों समेत भाजपाई और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
Published on:
07 May 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
