18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे ‘भगवान’ ये क्या किया, गांठ की जगह बच्चेदानी निकाल दी

अभी तक आपने डॉक्टरों की लापरवाही के कई मामले सुनेंगे, लेकिन यह मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर है। इस बार एक महिला की सारी खुशियां ही छिन गईं।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jun 29, 2016

victim women

victim women

बदायूं
। डॉक्टर की लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक महिला ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसकी बच्चेदानी निकाल दी, जबकि ऑपरेशन बच्चेदानी के पास गांठ का होना था। पीड़ित महिला का इसका पता तब चला जब पेट का दर्द कम नहीं हुआ तो उसने दूसरे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया। जिसमें बच्चादानी गायब मिली और गांठ जस की तस थी। अब पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है।


डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप

शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली ममता देवी ने बताया कि उसे छह माह पहले से पेट में दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद ममता के पति सुधीर ने शहर के एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया। जिसमें पेट के अंदर छोटी गांठ होना पाया गया। डॉक्टर के कहने पर उन्होंने काफी दिन तक दवाई चलाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद परिजनों ने ममता को दूसरे निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर ओमवती के कहने पर 21 अप्रैल को ऑपरेशन किया गया। इसके बाद भी पीड़ित के पेट में दर्द कम नहीं हुआ तो फिर अल्ट्रासाउंड कराया गया तब पता चला कि बच्चेदानी ही निकाल दी गई और पेट में जो गांठ थी वो और बड़ी हो गई है।


अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

पीड़ित महिला और उसके परिजन आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिले के एसएसपी और थाने में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेद्र कुमार ने ऐसी कोई शिकायत से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके पास शिकायत आती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


डॉक्टर ने कहा- सही किया ऑपरेशन

वहीं अस्पताल के डॉक्टर आरोपों से साफ इनकार कर रहे हैं। अस्पताल के एमडी हामिद सिद्दीकी ने का कहना है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन ठीक किया था। उसकी बच्चेदानी में पस बन रहा था। इसलिए उसका ऑपरेशन किया गया। उनका यह भी कहना है कि इलाज के रुपए भी बाकी है इसलिए वे लोग गलत आरोप लगा रहे हैं।


देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें

image


ये भी पढ़ें

image