
RTE
बदायूं। अब गरीब लोग भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सकेंगे । दरअसल राइट टू एजूकेशन के तहत उत्तर प्रदेश शासन ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 25 प्रतिशत के कोटे में गरीब बच्चों की पढ़ाई का प्रावधान निर्धारित किया है । सामान्य या पिछड़ी जाति का ऐसा परिवार जिसकी आमदनी सालाना एक लाख या उससे कम हो, उसके पास आमदनी सर्टिफिकेट हो, वहीं यदि अनुसूचित जाति का है तो उसके पास जाति प्रमाण पत्र हो, ऐसे लोग अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए आरटीई की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ये जानकारी जिलाधिकारी बदायूं, दिनेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दी।
लॉटरी से मिलेगा स्कूल
जिलाधिकारी ने बताया कि आवेदन करते समय हमें देखना होगा कि बच्चे की उम्र यदि छह से सात साल के बीच है तो उसका दाखिला कक्षा एक के लिए होगा। यदि छह साल से कम है तो उसका एडमीशन प्री प्राइमरी में होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पैरेंट्स को अपने आसपास के इलाके के दस स्कूलों का चयन करना होगा, लॉटरी के माध्यम से बच्चे को स्कूल एलॉट किया जाएगा ।
तीन चरणों में आवेदन
इसके लिए तीन चरणों में आवेदन किया जाएगा । पहला 14 फरवरी से 15 मार्च तक का था, उसमें जिले से 97 आवेदन प्राप्त हुए थे । उनमें से 74 पात्र पाए गए जिन्हें लॉटरी के माध्यम से स्कूल एलॉट हो चुके हैं। दूसरा चरण 16 मार्च से शुरू हो चुका है जो 15 अप्रैल तक चलेगा । वहीं तीसरा चरण 16 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा ।
हर हाल में विद्यालय को दाखिला करना पड़ेगा
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन बच्चों को लॉटरी के जरिए जो स्कूल एलॉट होगा, उन स्कूलों को उस बच्चे का दाखिला हर हाल में करना होगा। विद्यालय उनसे कोई फीस नहीं लेगा । उनकी फीस उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी ।
Published on:
27 Mar 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
