18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं में सेवानिवृत्ति से चार दिन पहले अधिकारी का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

सेवानिवृत्ति से मात्र चार दिन पहले जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सागर का शव पेड़ से लटका मिला। क्या ये आत्महत्या है या हत्या की गुत्थी? पुलिस जांच में जुटी है, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, हर तरफ सवालों का घेरा।

2 min read
Google source verification
बेटी से दुर्व्यवहार करने से मना करने पर युवक रखता था रंजिश(photo-patrika)

बेटी से दुर्व्यवहार करने से मना करने पर युवक रखता था रंजिश(photo-patrika)

बदायूं जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सागर का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके की है। राजेंद्र कुमार सागर 31 जुलाई को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे, और उनकी सेवानिवृत्ति से महज चार दिन पहले हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कुमार सागर रविवार सुबह अपनी रोजमर्रा की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे। काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच, स्थानीय लोगों ने उनका शव एक पेड़ पर फंदे से लटका देखा। इस भयावह दृश्य को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना राजेंद्र के परिजनों को दी गई।

परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही परिजन चीखते-चिल्लाते मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत सिविल लाइंस थाने को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राजेंद्र कुमार सागर कन्नौज में जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी के पद पर तैनात थे।

सेवानिवृत्ति से ठीक पहले इस तरह शव मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीण और परिजन इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और रहस्य है।

पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सागर का शव पेड़ पर लटका मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।