scriptहर पत्नी को जरूर पढ़नी चाहिए ये छोटी सी कहानी | Inspirational Motivational story Diwali shopping husband wife news | Patrika News
बदायूं

हर पत्नी को जरूर पढ़नी चाहिए ये छोटी सी कहानी

अपनी पसंद का शर्ट ना लेने पर मुँह फुलाने वाला पति किसी ने देखा? या बिलिंग काउंटर छोड़कर चले जाने वाला पिता या पति किसी ने देखा?

बदायूंNov 07, 2018 / 07:48 am

अभिषेक सक्सेना

Diwali 2018

diwali

कल संडे था सो शॉपिंग के लिए मॉल गयी थी। बिलिंग में लंबी लाइन थी। मैं ट्रॉली लिए लाइन में खड़ी थी। मेरे आगे एक फैमिली अपना बिलिंग करवा रहा था। बच्चे ट्रॉली से अपना मनपसंद समान उठाकर बिल के लिए रख रहे थे।
उनकी माँ ने भी दीवाली के डेकोरेशन के लिए खूब सारी चीजें ली थी। और साइड में खड़े पापा की नज़र सिर्फ कंप्यूटर स्क्रीन पर थी, बिल के लगातार बढ़ रहे आंकड़े पर।अच्छी खासी अमाउंट हो जाने के बाद उन बच्चों के पापा ने कैशियर से आगे का सामान वापस रखने को कहा।
बच्चे कहने लगे “पापा इतना क्यों वापस कर दिया? ये झूमर मम्मी को कितना पसंद है।” माँ ने भी बच्चों के सुर में सुर मिलाए “अरे ले लो ना। दीवाली में कुछ नया तो लगना चाहिए।
“पापा ने सब बातों को अनसुना कर अपना वॉलेट निकाला। पैसे गिनकर देने के बाद उनके वॉलेट में सिर्फ एक 50 का नोट बचा था, जिस पर ना बच्चों का ध्यान था ना माँ का। बच्चे अभी भी डिमांड्स रख रहे थे और वो पिता अपने वॉलेट को वापस जेब में रखते वक़्त इतना थका हुआ महसूस कर रहा था। मैं पीछे खड़ी उस पिता के चेहरे के भावों को पढ़ने की कोशिश कर रही थी। बेशक वो पैसे जाने की वजह से दुःखी नहीं था, पर सामान वापस रखवाकर अपने परिवार की कुछ खुशियों को लौटाने के लिए दुःखी ज़रूर था। शायद ख़ुद को बेबस महसूस कर रहा था। चेहरे की झुर्रियों में उसके परिश्रम की आभा दिखाई दे रही थी।
diwali
ट्रॉली में लदा हुआ सामान देखकर अंदाज़ा हो गया कि इसमें से शायद एक शर्ट भी उस बाप की नहीं थी, पर बीवी और बच्चों को अच्छी खासी खरीदारी करवाई थी। मैं सोच रही थी कि हम सब माँ के बलिदानों, माँ के समर्पण और सहृदयता के गुणगान गाते हैं पर बिना कुछ कहे, पूरी दुनिया के उलाहने कि तुम तो बड़े कंजूस हो, तुम्हें मेरी कोई कद्र नहीं, तुमने मुझे कभी समझा ही नहीं, तुम क्या जानो औरत होना क्या होता है, तुम नौकरी करने के सिवा करते ही क्या हो, मैं कितना कुछ करती हूँ परिवार के लिए फिर भी….अनगिनत है जिसका रोना हम पत्नियां अक्सर बिना भूले करती हैं। एक पिता कितना त्याग करता है अपने परिवार के लिए ये हम कभी सोचती हैं?
एक कुर्ते या साड़ी के लिए मुँह फुलाने वाली पत्नियां या जूतों के लिए ज़मीन पर लेट जानेवाले बच्चे तो घर में या ऐसे शॉपिंग मॉल में कहीं पर भी मिल जाते हैं। पर अपनी पसंद का शर्ट ना लेने पर मुँह फुलाने वाला पति किसी ने देखा? या बिलिंग काउंटर छोड़कर चले जाने वाला पिता या पति किसी ने देखा?
diwali
दीवाली हो या होली, शादी हो या सजावट… हम सब अपनी अपनी डिमांड्स और लिस्ट पापा को पकड़ा देते हैं पर उनकी लिस्ट कौन देखता है?
उनकी लिस्ट भी कभी होता है?
दीवाली आ रही है, सबके पति के अकाउंट में बोनस की अच्छी खासी रकम आएगी। हर पत्नी सोचती है इस साल बोनस के पैसों से ये लूंगी, वो लूंगी…और पति बेचारा सोचता है किसको क्या दिलवाऊंगा इस दीवाली। उनकी तो शॉपिंग भी सबसे लास्ट में होती है।
पत्नी वर्किंग हो या घरेलू, दीवाली गिफ्ट तो पति ही देते हैं, ऐसा एक अनकहा नियम है हमारे यहाँ…ये सब उनका प्यार, त्याग है। आपकी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए वो ऑफिस में बहुत कुछ झेलते हैं। कई पतियों ने तो इस महीने ज्यादा से ज्यादा सेल बढ़ाने की कोशिश की होगी ताकि तगड़ा इंसेंटिव मिले और परिवार की हर खुशियाँ कायम रहे। दिन रात ज्यादा से ज्यादा कैसे कमाया जाए ये उनके दिमाग में हमेशा रहता है। उनकी इस ईमानदारी की कद्र करें। इस दीवाली उनके लिए भी कुछ स्पेशल कीजिये। गिफ़्ट लेना उन्हें भी अच्छा लगता है, इस मामले में कोई जेंडर डिस्क्रिमिनेशन नहीं होता।
दीवाली की खरीदारी करते वक़्त अपने पति की जेब की वज़न क्षमता को कतई नज़रंदाज़ ना करें। खर्चीली पत्नी बनना कोई शान की बात नहीं है। बाज़ार तो चीज़ों से भरे पड़े हैं पर अपना घर बाज़ार लगने लगे ऐसी अंधाधुंध खरीदारी से बचें। आपकी दीवाली आपके पतिदेव की जेबें खाली करने में नहीं, बल्कि प्यार के दिये जलाने में हैं ?
प्रस्तुतिः डॉ. हृदेश चौधरी

Home / Budaun / हर पत्नी को जरूर पढ़नी चाहिए ये छोटी सी कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो