10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवा साल बाद भी नहीं चल सका जेएनयू छात्र नजीब अहमद का पता

दिल्ली पुलिस के बाद सीबीआई के टालमटोल भले रवैये से आहत परिजन दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पर धरना देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
नजीब अहमद

बदायूं। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद का सवा साल बाद भी कोई पता नहीं चल सका है । बदायूं में रहने वाले उसके परिवार के लोग परेशान हैं । वहीं दिल्ली पुलिस के बाद सीबीआई के टालमटोल भले रवैये से आहत वे लोग दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पर धरना देंगे। उनके समर्थन में कई संगठनों के लोग धरने में शामिल हो सकते हैं।


अक्टूबर 2016 से लापता
बदायूं शहर का रहने वाला नजीब जेएनयू का छात्र था। वो जेएनयू के छात्रावास में रहता था । अक्टूबर 2016 की रात में अपने कमरे से गायब हो गया था । इससे पहले उसका कुछ साथी छात्रों से विवाद हुआ था। इस मामले में नजीब की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पहले दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की। बाद में केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया।


जेएनयू छात्रों ने किया था आंदोलन
नजीब अहमद की गुमशुदगी को लेकर उस समय दिल्ली राज्य सरकार और केंद्र सरकार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। कई राजनीतिक पार्टियों और छात्र संगठनों ने नजीब के परिवार के समर्थन में आंदोलन किया था। जेएनयू के छात्रों ने बदायूं आकर भी आंदोलन किया था। सीबीआई की जांच के बाद भी आज तक ना तो नजीब का पता लगा और ना ही इस मामले में किसी भी आरोपी को सामने लाया जा सका।


सीबीआई मुख्यालय पर परिजन देंगे धरना
छात्र नजीब की मां ने लोधी रोड स्थिति सीबीआई मुख्यालय के सामने धरना देने का निर्णय किया है। धरने में नजीब का पूरा परिवार शामिल होगा और सरकार से मांग रखेगा कि जल्द से जल्द उनके बच्चे को बरामद किया जाए। बता दें कि नजीब की बरामदगी की मांग को लेकर बदायूं में भी काफी धरना प्रदर्शन समय समय पर होते रहे हैं, लेकिन परिवार को आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला।