12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई चार्टेड प्लेन क्रैश हादसे में जान गवांने वाली इस बेटी के परिजनों को मिली न्याय की उम्मीद, अब पार्लियामेंट लेबर कमेटी करेगी मामले की जांच

चार्टेड प्लेन क्रैश हादसे में मैकेनिकल इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने भी जान गवांयी थी, वे बदायूं की रहने वाली थीं। तब से उनके परिजन न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
surbhi gupta

surbhi gupta

बदायूं। मुंबई के घाटकोपर में चार्टेड प्लेन क्रैश हादसे में जान गवांने वाली मैकेनिकल इंजीनियर सुरभि गुप्ता के पति व भाई ने दोषियों को दंड दिलाने की ठान ली है। सुरभि गुप्ता के पति कैप्टन ब्रजेश कुमार व भाई नेवी आॅफिसर सुमित का मानना है कि अगर उन्होंने इस जंग को अधूरा छोड़ दिया तो भविष्य में भी ऐसी घटनाएं होने की आशंका बनी रहेगी। इन्हें रोकने के लिए सुरभि को न्याय दिलाना बहुत जरूरी है। उनकी इस लड़ाई में मुंबई के घाटकोपर सांसद व पार्लियामेंट लेबर कमेटी के चेयरमैन डॉ कीरत सौमेया भी उनके साथ हैं। जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त को पार्लियामेंट लेबर कमेटी इस हादसे की जांच करेगी।

बदायूं की रहने वाली थीं सुरभि
बता दें कि सुरभि मूलरूप से बदायूं के ब्राह्मपुर मोहल्ले की रहने वाली थीं। उनके पिता सूर्यप्रकाश गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। वे हमेशा से इंजीनियर बनना चाहती थीं लिहाजा परिवार वालों ने उन्हें उनकी मर्जी के मुताबिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई। इसके बाद वे मुंबई की एयरप्लेन कंपनी में एयरक्राफ्ट मैकेनिकल इंजीनियर बन गई थीं।

28 जून को हुआ था हादसा
28 जून को मुंबई के घाटकोपर में ये हादसा हुआ था। तब सर्वोदय अस्पताल के पास एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में सुरभि गुप्ता व एक राहगीर समेत पांच लोगों की जान गई थी। चार्टर्ड प्लेन जुहू एयरपोर्ट से टेस्टिंग के लिए उड़ा था, तभी क्रैश हो गया और निर्णाणाधीन इमारत के पास जा गिरा था। उस समय सुरभि गुप्ता के परिजनों ने सवाल उठाए थे और पूछा था कि कंपनी ने खराब स्थिति वाले चार्टर्ड प्लेन को उड़ाने की इजाजत क्यों दी? तब से वे लगातार सुरभि को न्याय दिलाने के लिए जंग लड़ रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से की थी शिकायत
इस मामले में सुरभि के परिजनों ने 25 जुलाई को नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और चीफ सेक्रेट्री आरएन चौबे से भी मिलकर शिकायत की थी। वहीं घाटकोपर सांसद कीरत सौमैया ने 26 जुलाई को इसे लोकसभा में उठाया था। इसके बाद मृतक सुरभि के भाई सुमित गुप्ता और पति ब्रजेश कुमार ने मुंबई पहुंचे और मामला घाटकोपर सांसद कीरत सौमैया चेयरमैन लेबर कमेटी के सामने रखा। उन्होंने इस मामले में पूरी मदद देने की बात कही। मुंबई सांसद ने इस प्रकरण में मुंबई पुलिस कमिशनर से मुकदमा दर्ज करने को कहा है। अगर इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो प्लेन हादसे का शिकार लोगों के परिजनों को लेकर धरना दिया जाएगा। सुरभि के परिवार वालों की इस जंग में हादसे में मारी गई पायलट मारिया के पति प्रभात भी शामिल हैं।