23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट करने से अफसरों का चढ़ा पारा, दिए कार्रवाई के आदेश

बिंदास बदायूं नाम से बना है प्रशासनिक अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप। ग्रुप में डीएम, सीडीओ, महिला अफसर समेत जिले भर के अधिकारी जुड़े हुए हैं।

2 min read
Google source verification
message

message

बदायूं। जिले में ओडीएफ के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में किसी ने चार अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिए। इससे खलबली मच गई। सीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ को रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस ग्रुप में डीएम, सीडीओ, महिला अफसर समेत जिले भर के अधिकारी जुड़े हुए हैं।

ये है पूरा मामला
दरअसल, 'बिंदास बदायूं' नाम से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप में ओडीएफ टीम के सभी सदस्यों के अलावा जिले भर के अधिकारियों को जोड़ा गया है। इसमें ओडीएफ कार्य की पल-पल की रिपोर्ट शेयर की जाती है। वहीं शासन से आए आदेश-निर्देश भी बताए जाते हैं। साथ ही ग्रुप में जुड़े लोग ओडीएफ को बढ़ावा देने वाले फोटो या वीडियो भी शेयर करते हैं। इस ग्रुप में ही जुड़े एक सदस्य ने अचानक एक साथ चार अश्लील वीडियो शेयर कर दिए। अश्लील वीडियो देखकर ग्रुप के सभी सदस्यों के होश उड़ गए। इस पर ग्रुप से जुड़े कुछ सदस्यों ने कमेंट करते हुए वीडियो अपलोड करने वाले पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद उस सदस्य को ग्रुप से हटा दिया गया। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया तो सीडीओ शेषमणि पांडेय ने डीपीआरओ राजीव कुमार मौर्य को तत्काल आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दे दिए। डीपीआरओ की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसका नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया है।

डीपीआरओ राजीव कुमार मौर्य ने बताया कि वीडियो शेयर करने वाला हमारा कर्मचारी नहीं है। स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ा स्वच्छागृही है। तीन चार महीने पहले हमने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वेच्छा से कार्य करने वाले कुछ लोगों को प्रशिक्षित करके स्वच्छागृही के रूप में गांव का स्वामित्व दिया था। उसके द्वारा गलती से इस बिंदास बदायूं ग्रुप में चार अश्लील वीडियो शेयर हो गए। वीडियो शेयर करने के बाद उसे डिलीट करने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि बाद में उसने फोन पर व मैसेज करके सॉरी बोला। उसने बताया कि उसके पास किसी ने ये वीडियो भेजा था। वो उसे डिलीट कर रहा था, लेकिन तभी उसका मोबाइल हैंग हो गया जिससे गलती से ये वीडियो ग्रुप पर शेयर हो गया। डीपीआरओ ने बताया कि अभी उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को अपनी भूल पर पछताबा है। उसके लिए 10 से 12 स्वच्छागृही भी दफ्तर आकर उसकी ओर से माफी मांग चुके हैं।