बदायूं। बिसौली पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले सात ठगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी ठग उड़ीसा और बंगाल के रहने वाले हैं। ठगों के पास से सवा किलो नकली सोना, दस हजार की नकदी और एक तमंचा समेत चाकू भी बरामद किए हैं।
सर्राफ ने दी पुलिस को सूचना
बिसौली कोतवाली के गांव दबतोरी में एक सर्राफ की दुकान पर कुछ ठग पहुंचे और उन्हें कुछ असली सोने के दाने दिखाए और सात लाख रुपए में सवा किलो सोने का सौदा पक्का कर लिया। सुनार ने जब सोने के दाने चेक किये तो वो नकली निकले। चूंकि सुनार इससे पहले एक बार ठगी का शिकार हो चुका था, इसलिए सुनार को इन लोगों पर शक हुआ तो उसने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सर्राफ की मदद से पहले से तय जगह पर सोना बेचने आए सात ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए ठगों के पास से सवा किलो नकली सोना, दस हज़ार रुपए, एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।