13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला जेल में कहां से आया जहर?

दो बंदियों की मौत जहर खाने से हुई है। इस मामले की जांच जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त को सौंपी है।

2 min read
Google source verification
District jail

District jail

बदायूं। उत्तर प्रदेश की जिला जेल में दो बंदियों की मौत से हड़कम्प मच गया। जिला जेल के डॉक्टरों का दावा है कि जहर खाने से मौत हुई है। जब तक दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, तब दोनों मर चुके थे। बड़ा सवाल है कि आखिर जेल में जहर कहां से आया। जिलाधिकारी ने जाँच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौपी जाँच। एडीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ जाँच शुरू की। बदायूं जेल विवादों के लिए प्रसिद्ध है। यहां से कैदी भाग चुके हैं। जेल में तलाशी में पिस्टल मिली थी। इसके बाद भी जिला जिले में मनमानी चल रही है।

यह भी पढ़ें

घड़े की ये कहानी पढ़कर आपकी नकारात्मकता छूमंतर हो जाएगी

जहर खाने से हुई मौत

बंदी शारुख और असलम जेल की एक ही बैरेक में बंद थे। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला जेल से अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें चेक किया। जिला अस्पताल के डॉक्टर आदेश कुमार ने बताया कि दोनों ही कैदी पहले ही मर चुके थे। प्रारंभिक रूप से यह पता चला है कि मौत जहर खाने से हुई है।

यह भी पढ़ें

बरेली मंडल के निर्यातकों के लिए खुशखबरी

एडीएम करेंगे जांच

दोनों कैदियों की मौत की खबर सुनकर प्रशासन के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और जाँच शुरू की। एडीएम वित्त महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों क़ैदियों की उम्र लगभग 28 वर्ष थी। कैसे इनकी मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। अभी जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि दोनों की जहर खाने से मौत हुई है। दोनों बंदी कहां और किस मामले में बंद थे, इसकी जानकारी की जा रही है। आरोप है कि जेल अधिकारी कुछ कैदियों को मनमानी की छूट देते हैं।

यह भी पढ़ें

उपमुख्मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा-अंग्रेज तमंचे से नहीं, लेखक से डरते थे, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

विश्वविद्यालय परिसर का ताला तोड़कर घुसे छात्र, आखिर क्यों हुआ ऐसा

यह भी पढ़ें

ग्रामीण डाकसेवकों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन