12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव ने बताई अखिलेश के दोबारा सीएम न बन पाने की वजह, देखें वीडियो

शिवपाल यादव ने कहा कि यह गलती न की होती अखिलेश यूपी के दोबारा सीएम होते और बिहार में भी सपा गठबंधन की सरकार होती।  

2 min read
Google source verification
Shivpal Yadav

शिवपाल यादव ने बताई अखिलेश के दोबारा सीएम न बन पाने की वजह, देखें वीडियो

बदायूं। शिवपाल यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के मौजूद न होने और बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव से मनमुटाव के सवाल पर कहा कि धर्मेंद्र मेरे साथ रहे, इनकी पढ़ाई लिखाई मैंने कराई, इनकी और इनके परिवार की शादियां भी मैंने कराईं। धर्मेंद्र के पिताजी मेरे बड़े भाई हैं और आज भी मेरे साथ हैं। शिवपाल यादव ने इशारों इशारों में अखिलेश यादव पर भी हमला किया। सपा नेता शिवपाल यादव बदायूं के ककराला कस्बे में होने वाले उर्स में शामिल होने आये थे।

धर्मेंद्र भी नहीं पहुंचे शिवपाल से मिलने

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव आज बदायूं में उर्स में शामिल होने आए हुए थे। शिवपाल यादव ने बदायूं में छोटे सरकार और सागरताल जियारत पर चादर भी चढ़ाई। इस दौरान महत्वपूर्ण बात यह रही कि शिवपाल यादव के स्वागत में सपा का कोई पदाधिकारी और जिले में एकमात्र विधायक भी मौजूद नहीं रहे, जबकि बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव शिवपाल यादव के सगे भतीजे हैं।

धर्मेंद्र को मैंने पढ़ाया

शिवपाल यादव से बदायूं सांसद की नामौजूदगी और मनमुटाव के बारे में सवाल पर शिवपाल यादव का दर्द छलक गया, उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र मेरे साथ ही रहे हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई भी मैंने ही कराई। इनके परिवार की शादियां भी मैंने कराई हैं, धर्मेंद्र के पिता जी मेरे बड़े भाई हैं और आज भी मेरे साथ हैं।

अखिलेश होते यूपी के दोबारा सीएम

शिवपाल यादव ने इशारों इशारों में अखिलेश यादव पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को कार्यकर्ताओं को सही ट्रेनिंग देनी चाहिए। अगर ट्रेनिंग सही होती तो आज सपा अकेले भाजपा का विकल्प होती और अखिलेश यूपी के दोबारा सीएम होते और बिहार में भी सपा गठबंधन की सरकार होती। यह गलतियां नहीं होनी चाहिए थीं। बसपा से गठबन्धन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय पर में कोई कमेंट नहीं करूंगा।

पार्टी के कार्यकर्ता अभी भी मेरे साथ

शिवपाल यादव ने पार्टी में हाशिए पर होने के सवाल पर कहा कि हाशिए पर मैं तब जाता जब मेरे साथ पब्लिक न होती। पार्टी का कार्यकर्ता उनके साथ है। बिना सूचना के लोग इकट्ठे हो जाते हैं और उन्हें बुलाते हैं। पार्टी कार्यकर्ता उनको बुलाकर खुश होता है और कार्यकर्ता की खुशी में मुझे भी खुशी मिलती है।

पहले विपक्ष एक हो उसके बाद पीएम पद का दावेदार तय होगा

कश्मीर पर गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज़ के बयान पर उन्होंने कहा कि कश्मीर एक राष्ट्रीय समस्या है और इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व ही कुछ कह सकता है, मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है। विपक्ष में पीएम पद के दावेदारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि दावेदारी से कुछ नहीं होता, पहले इकट्ठे होकर मोदी सरकार को हटाएं उसके बाद सब विकल्प खुले हैं।