
बदायूं में दारोगा पर चढ़ा शूटर बनने का शौक, राहगीरों को गन प्वाइंट पर रखकर लेने लगे तलाशी, सहम गए लोग
बदायूं। बदायूं पुलिस को शूटर बनने का शौक लग गया है। बदायूं पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर राहगीरों पर हथियार तान देती है। पुलिस की इस तरह से की गई चेकिंग से राहगीर भी सहम गए। ऐसा ही एक वीडियो बदायूं की वजीरगंज पुलिस का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे बगरैन चौकी की पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर राहगीरों को हथियार दिखा कर डरा रही है। पुलिस के इस बरताव से बाइक सवार भी सहम गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने एसएसपी बदायूं से जवाब माँगा है।
ये भी पढ़ें
वायरल वीडियो वजीरगंज थाना क्षेत्र की बगरैन पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहाँ पर चौकी प्रभारी राहुल सिसौदिया अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान अचानक दरोगा ने पिस्टल निकाल ली और बाइक सवारों पर तान दी। चौकी इंचार्ज के इस कारनामे से बाइक सवार सहम गए। वीडियो में पुलिसकर्मी कहते भी सुने जा रहे हैं हाथ ऊपर कर नहीं तो लग जाएगी गोली फिर मत कहना कि मार दिया। बदायूं पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो की चर्चा हो रही है। लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें
दरअसल एडीजी के आदेश है कि वाहन चेंकिंग तीन स्टेप में हो। अगर चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वाहन न रोके और जबरन भागने का प्रयास करें तो उसे तीसरी टीम द्वारा हथियार के दम पर रोका जाए लेकिन चौकी प्रभारी ने तीसरा स्टेप पहले में ही प्रयोग कर लिया। जबकि पहले स्टेप में वाहन को रोक कर आराम से चेक करना था। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है और लखनऊ से पूरे मामले पर एसएसपी से रिपोर्ट मांगी गई है।
Published on:
25 Jun 2019 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
