26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं

बेखौफ चोरों ने स्टेट बैंक को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

छुट्टी होने के चलते तीन दिन बाद जब चौकीदार बैंक पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।

Google source verification

बदायूं। जिले में बेखौफ चोरों की नजरों से अब सरकारी संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं। बदायूं की भारतीय स्टेट बैंक की नेकपुर शाखा में चोरों ने सोमवार देर रात को ग्रिल काटकर अंदर घुसकर चोरी का प्रयास किया। चोरों ने गैस कटर से स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर तिजोरी को काटने का प्रयास किया। गनीमत ये रही कि तिजोरी नहीं कट पाई और बैंक में बड़ी चोरी होने से बच गई। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटना की जांच कर रही हैं।


गार्ड ने दी बैंक अधिकारियों को सूचना
शहर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। मंगलवार सुबह जब बैंक का गार्ड वहां पहुंचा तो उसने देखा कि बैंक के बाहर की ग्रिल कटी हुई है। उसने अंदर जाकर देखा तो स्ट्रांग रूम का दरवाजा भी खुला हुआ था। गार्ड ने इसकी सूचना अपने बैंक के अधिकारियों को दी। जिनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।


छुट्टी के चलते तीन दिन से बंद थी बैंक
इस संबंध में सीओ सिटी वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि बैंक की तीन दिनों की छुट्टी थी। मंगलवार सुबह चौकीदार के आने पर बैंक में हुई इस घटना की सूचना मिली। चोरों ने ग्रिल काटकर स्ट्रांग रूम का ताला काटकर तिजोरी काटने का भी प्रयास किया, लेकिन तिजोरी न कटने से चोरी करने में नाकामयाब रहे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पता लगेगा कि घटना किस दिन की है। फॉरेंसिक टीम भी फिंगर प्रिंट ले रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।