
murder
बदायूं। जिले में अज्ञात महिला की जंगल में मिली लाश का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपने पति को छोड़ कर दिल्ली में नौकरी कर रहे 15 साल छोटे प्रेमी से शादी की थी। महिला उसे धोखा देकर वापस अपने पहले पति के पास जाने की धमकी देती थी। इससे नाराज प्रेमी ने गला दबा कर महिला की हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में फेंककर उसके ऊपर तेज़ाब छिड़क दिया। मामला कोतवाली बिसौली का है।
पति को छोड़कर की प्रेमी से शादी
बदायूं की कोतवाली बिसौली का रहने बाला अर्जुन नाम के युवक को अपनी उम्र से बड़ी शादीशुदा महिला सोमवती से प्यार हो गया। सोमवती अपने पति को छोड़कर अर्जुन के साथ रहने लगी और उसके साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली। अर्जुन दिल्ली में करता था और अपनी कमाई से अपनी पत्नी सोमवती के शौक पूरे करता था। सोमवती के पहले पति से एक बेटी भी थी। शादी के कुछ दिनों बाद सोमवती बेटी को साथ रखने की जिद करने लगी, जिसके कारण अर्जुन और उसका झगड़ा होने लगा।
पहले पति के पास जाने की धमकी
दोनों के बीच बात बिगड़ी तो सोमवती अर्जुन को मरवाने की धमकी देकर अपने पहले पति के पास जाने की बात कहने लगी। ये बात सुनकर अर्जुन नाराज हो गया और सोमवती को दिल्ली से अपने संग बिसौली लेकर आया और अपने गांव दिधौली जाते समय एक सुनसान जगह पेड़ के नीचे बैठ गया। वहां दोनों में कहासुनी हुई तो अर्जुन ने सोमबती की गला दबा कर हत्या कर दी और उसके शव को पास ही एक गड्डे में डाल कर उसके ऊपर तेज़ाब डाल दिया जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके।
ये बोले एएसपी
इस बारे में एएसपी ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ये प्रेम में द्वंद का प्रकरण है। एक महिला ने भरे पूरे परिवार को छोड़कर प्रेमी से शादी कर ली,लेकिन परिवार से उसका मोह नहीं छूटा। उसके प्रेमी ने बताया कि महिला उसे मरवाने की धमकी देती थी और परिवार की चर्चा करती थी। इस कारण प्रेमी महिला को उसके फूफा के पास लेकर जा रहा था। बीच में आराम के लिए पेड़ के नीचे रुका। वहां फिर से कहासुनी हो गई। महिला ने ऐसे शब्द बोले जिससे उसे गुस्सा आ गया। गुस्से में प्रेमी ने गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी और लाश बोरवेल में फेंक दी। कोई महिला की पहचान न कर सके, इसलिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Published on:
04 Jun 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
