
राजश्री मैटरनिटी अस्पताल
बदायूं जिले में लापरवाही के वजह से एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल संचालक के साथ ही नर्सिंग होम का स्टाफ मौके से फरार हो गया। यह घटना सोमवार की है। एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान नस कट जाने से प्रसूता की मौत हो गई।
दो दिन पहले भी थाना उघैती क्षेत्र में चलने वाले एक प्राइवेट अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही के वजह से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बदायूं में दर्जनों अवैध अस्पताल चल रहे हैं। इसमें बिना एक्सपीरियंस के स्टाफ काम कर कर रहे हैं। यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।
स्टाफ की लापरवाही के चलते मौत हो गई
प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, उसमें बताया कि बिनावर थाना इलाके के रहने वाले बिट्टू की पत्नी शिल्पी को सोमवार को प्रसव के लिए राजश्री मैटरनिटी अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने सभी जांच करने के बाद उसका ऑपरेशन किया। मगर, स्टाफ की लापरवाही के चलते उसकी कोई नस कट गई। इस वजह से बहुत अधिक खून बहने लगा और मौके पर शिल्पी की मौत हो गई।”
अस्पताल में आक्रोशित परिजनों ने जब हंगामा शुरू किया, इसके तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ फरार हो गया है।
तत्काल अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की जाएगी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया, “मामले की जानकारी के बाद तत्काल ही नर्सिंग होम के रिकॉर्ड की जांच कराई जा रही है। मानक पूरे न होने की स्थिति में तत्काल ही अस्पताल को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अस्पताल संचालकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”
नर्सिंग होम और उनके संचालकों की जाएगी कानूनी कार्रवाई- DM
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएम मनोज कुमार ने बताया, "जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की कई शिकायतें आई हैं। जल्द ही इसके लिए टीम गठित कर अवैध रूप से चलने वाले नर्सिंग होम की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद अवैध नर्सिंग होम और उनके संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
Updated on:
11 Apr 2023 10:42 am
Published on:
11 Apr 2023 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
