Video: युवक ने फिल्मी गाने पर पिस्तौल लगाकर किया डांस, वीडियो वायरल
बदायूं से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टौल लगाकर डांस कर रहा है। जिसके बैकग्राउंड में बोलो ता रा रा.. गाना चल रहा है। ये युवक बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं का रहने वाला है।