10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में युवक की बेरहमी से हत्या,जंगल में इस हाल में मिला शव

पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बदायूं। फैजगंज बेहटा के जंगल में शव मिलने से हड़कप मच गया। पहले महिला का शव मिलने की अफवाह फैली लेकिन जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो शव पुरुष का निकला। शव का सिर कुचला हुआ था और शव के ऊपरी धड़ पर गहरे निशान थे। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें

फिल्म आर्टिकल-15 से ताजा होंगी बदायूं काण्ड की यादें, विरोध भी हुआ शुरू

फैजगंज बेहटा के जंगल में ग्रामीण लकड़ियां बीनने गए हुए थे। लकड़ियां बीनते समय ग्रामीणों को एक शव जमीन में आधा धसा हुआ दिखाई पड़ा। शव बहुत बुरी हालत में था और उसका सिर कुचला हुआ था साथ ही शरीर पर भी गहरे घाव के निशान थे। सिर कुचला होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई। शव दिखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गाँव में दी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव की हालत देख कर लग रहा था कि किसी जानवर ने शव को नोच कर खाया है। ग्रामीणों के बीच इस बात की भी चर्चा रही कि किसी महिला की हत्या कर उसके शव को चुपचाप जंगल में दफनाया गया है।

ये भी पढ़ें

Breaking: यूपी के इस शहर में देवस्थल निर्माण को लेकर दो समुदाय में पथराव, पुलिस मौके पर

शव बरामद होने की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब शव की जांच की तो शव पुरुष का निकला। पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।