
यूपी के इस जिले के 50 आयुर्वेदिक अस्पतालों की चौंकाने वाली है सच्चाई, देखें वीडियो
बुलंदशहर। जनपद के आयुर्वेदिक अस्पतालों की सच्चाई जानकर हर कोई दंग रह जायेगा। कारण, 50 आयुर्वेदिक अस्पतालों में सिर्फ 13 ही डॉक्टर की तैनाती है। दरअसल, आयुर्वेद पद्धति पर इलाज कराने वालों की अच्छी खासी संख्या है।
यही वजह है कि हर दिन बुलंदशहर जिले में हजारों मरीज आयुर्वेद पर भरोसा करके इन 50 अस्पतालों में जाकर अपना इलाज कराने को जुटते हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन ऐसे 50 अस्पतालों में सिर्फ 13 डॉक्टर ही मौजूद हैं। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि एक आयुष चिकित्सक को दो से तीन अस्पताल में जाकर अपनी सेवाएं देनी पड़ रही हैं।
वहीं फार्मेसिस्ट की भी जिले में कमी बनी हुई है। आलम ये है कि जिले में आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने वालों के सामने संकट बना हुआ है, क्योंकि अपर्याप्त डॉक्टर की वजह से मरीजों को प्रत्येक सरकारी आयुष क्लिनिक पर हर दिन चिकित्सक नहीं मिल पाते। जानकारी के मुताबिक 2011 के बाद से अब तक जिले में इस विभाग में कोई नई तैनाती नहीं हुई है।
Published on:
04 May 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
