
लिफ्ट के बहाने युवकों ने महिला के साथ एेसी वारदात को दिया अंजाम, जानकर उठ जाएगा मदद लेने से भी विश्वास
बुलंदशहर।अगर आप किसी से मदद मांग रहे है तो एक बार जरूर सोच लें। क्योकि इस घटना के बाद शायद आप का भी किसी से मदद लेने से विश्वास ही उठ जाएगा। इसकी वजह बुलंदशहर में मदद के नाम पर महिला के साथ हुर्इ ये दरिंदगी है।जिसमें दो बाइक सवारों ने महिला को लिफ्ट देने के बाद एेसी वारदात को अंजाम दे दिया।जिसके बाद उसका हर किसी से विश्वास उठ गया।हालांकि मामले में पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवार्इ शुरू कर दी है।
भाभी के साथ साप्ताहिक बाजार में आर्इ थी महिला
पीड़ित महिला अपनी भाभी के साथ साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आर्इ थी। वह खरीदारी करते समय बाजार में भीड़भाड़ के चलते अपनी भाभी से बिछड गर्इ।बहुत तलाश के बाद जब पीड़िता को उसकी भाभी नहीं मिली। तो पीड़िता गांव जाने के लिए पवसरा तिराहे पर खड़ी होकर वाहन का इन्तजार कर रही थी।
मदद के नाम पर युवकों ने किया ये गंदा काम
वहीं बाइक सवार दो युवकों ने महिला को मदद आश्वासन देकर पीड़िता को बाइक पर बैठा लिया और पीड़िता को पवसरा रोड पर अशरफपुर गांव के जंगल में ले पहुंचे। यहां आरोपियों ने महिला के साथ साथ बारी-बारी से रेप किया वहीं आरोपी गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए साथ महिला को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़िता बदहवास हालत में किसी तरह घर पहुंची और पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई वहीं सूचना पर औरंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कुछ घटों बाद ही दोनों आरोपियो को घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
10 Jun 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
