
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो
बुलंदशहर. बुलंदशहर में एक ही गांव में बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर ककोड़-सिकंदराबाद रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अफसरों की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। भौरा गांव में शॉर्ट सर्किट होने के बाद में भीषण आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हुई है, जबकि दूसरी घटना में एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, भौरा गांव में 25 KVA का एक ट्रॉसफॉर्मर रखा हुआ था। जिसमें भीषण आग लग गई। इसकी वजह से तार टूट गया। वहीं इसकी चपेट में आने से अनुज की मौत हो गई। दूसरी घटना भी भौरा गांव की है। गुरुवार सुबह हरी सिंह खेतों पर टहलने के लिए गया था। बताया गया है कि खेत में तार टूटा हुआ था। जिसकी चपेट में हरी सिंह आ गया। बिजली की लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। वहीं मामले की सूचना विद्युत विभाग के अफसरों को दी गई। बिजली की चपेट में आने से हुई 2 की मौत के बाद में गांव में कोहराम मच गया है। गुस्साई भीड़ ने मुआवजे की मांग को लेकर ककोड़-सिकंदराबाद रोड़ पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली की लाइन जगह-जगह जर्जर हो चुकी है। पहले भी इसकी शिकायत की गई थी। ताकि लाइन को ठीक किया जा सके। आरोप है कि उसके बाद भी तारों को बदला नहीं गया था। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है।
Updated on:
27 Dec 2018 12:05 pm
Published on:
27 Dec 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
