
पति से मिलकर गलत बस में बैठी महिला तो एेसे हो गर्इ दरिंदगी की शिकार
बुलंदशहर।दिल्ली में अपने पति से मिलकर यूपी के पश्चिम जिले बागपत के लिए निकली महिला गलत बस में बैठकर बुलंदशहर के सिकंद्राबाद पहुंच गर्इ।जहां युवकों ने उसे मदद के नाम पर पहले तो फल खिलाएं फिर दरिंदगी की जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।वहीं अपनी शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंची। जहां पुलिस ने तुरंत कार्रवार्इ कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पति से मिलकर बागपता लौट रही थी महिला
दरअसल रविवार को एक महिला अपने पति से दिल्ली मिलने आर्इ थी।वह पति से मिलकर वापस अपने घर बागपत जा रही थी। इसी दौरान वह बागपत की जगह गलती से बुलंदशहर के सिकंद्राबाद स्थित बस में बैठ गर्इ। यहां सिकंद्राबाद पहुंचते ही महिला को गलती का एहसास हुआ।महिला ने बस से उतरकर लोगों से बागपत जाने के लिए जानकारी ली।इसी दौरान फल का ठेला लगाने वाले तीन लोगों ने महिला से कहा कि वह उसकी मदद करेंगे। वह उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचा देंगे।
यह भी पढ़ें-जीवन बीमा ने ही ले ली किसान की जान, ये है वजह
भरोसा जताने के लिए पहले खिलाएं फल आैर फिर
तीनों लोगों ने पहले तो पीड़िता को केले खिलाये, और फिर उसे अपना घर ले जाकर माता-पिता से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।इस बीच ही आरोपियों ने अपने एक साथी को ऑटो लेकर बुला लिया।तीनों आरोपी महिला को अपने घर ले जाने की बात कहकर आॅटो में बिठा कर खाली पड़े मकान में ले गये।यहां जाकर आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।इसके बाद आराेपी फरार हो गये।वहीं पीड़िता ने सिकन्द्राबाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई।इस पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस पीड़िता को उस मकान तक पहुंचाने वाले इनके चौथे साथी, ऑटो चालक की भी तलाश कर रही है।
Published on:
02 Jul 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
