29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदरसे के भीतर नौ साल के छात्र की साथी ने ईंट से पीटकर कर दी हत्या

जिले में आज रविवार को उस समय सनसनी मच गई। जब मदरसे के भीतर नौ साल के एक छात्र का खून से सना हुआ शव मिला। इसकी जानकारी कोतवाली पुलस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया छात्र की हत्या उसके ही साथी ने की है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मासूम छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
मदरसे के भीतर नौ साल के छात्र की साथी ने ईंट से पीटकर कर दी हत्या

मदरसे के भीतर नौ साल के छात्र की साथी ने ईंट से पीटकर कर दी हत्या

जिले में आज रविवार को सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डा स्थित एक मदरसा में देर रात नौ वर्षीय छात्र की उसके साथी ने ही ईंट से पीटकर हत्या कर दी। मासूम छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम को भेज हत्यारोपित छात्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मदरसा संचालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थाना कोतवाली क्षेत्र के धमेडा अड्डा रोड स्थित एक मदरसे की छत पर नीमखेड़ा गांव के नौ साल छात्र आले हसन का खून से लथपथ शव आज रविवार को सुबह पड़ा मिला। आले हसन की हत्या मदरसे में ही पढ़ने वाले 14 साल के छात्र ने की है।

हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि वो शनिवार रात आले हसन को मदरसा की छत पर ले गया और उसके बाद उसके सिर व चेहरे पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात से मदरसा में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपित 14 वर्षीय नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर हत्या के कारणों की पूछताछ में जुटी है। उधर मृतक छात्र के परिजनों ने रंजिश के चलते छात्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।

एसपी सिटी एसएन तिवारी ने बताया कि मृतक मासूम और नाबालिग हत्यारोपित पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं। हत्यारोपित नाबालिग छात्र से पूछताछ की जा रही है। परिजन पुरानी रंजिश को हत्या का कारण बता रहे। मृतक छात्र के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है।