10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर में चारा काटने गई महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी

तीन लोगों ने चाकू की नोंक पर किया गैंगरेप, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Gang rape

बुलंदशहर में चारा काटने गई महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महिला सुरक्षा के नाम पर सत्ता में आई योगी सरकार के राज में गैंगरेप जैसी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आरोप है कि बुलंदशहर में एक महिला के साथ तीन युवकों ने रेप किया। इन दरिंदों ने रेप करने दौरान का वीडियो भी बना लिया। मामला जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का कहना है कि वह जंगल में घास काटने गई थी। आरोप हैं कि इसी दौरान गांव के तीन युवक पहुंच गए और उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी। पीड़िता ने घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी दी , तब जाकर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पींड़िता की रेप की बनाई गई वीडियो भी बरामद कर ली है। पुलिस दावा कर रही है कि मामले में सभी सबूत और साक्ष्य एकत्र कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पहले बनाया बहन, फिर ले गया कार से घुमाने, इसके बाद जो किया उसे लिखना भी है मुश्किल

वहीं, SP देहात रईस अख्तर ने बताया कि इस मामले में अरनिया थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है कि ऐसे में देखने वाली बात यह है कि योगी सरकार में कब तक बहन-बेटियां सुरक्षित रहेंगे हो पाती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बुलंदशहर से पांच और सात साल की दो सगी बहनों के साथ रेप की घटना सामने आई थी। इसके के विरोध में लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग