scriptखलनायक फिल्म देखकर बल्लू- बलराम बना युवक, प्रेमिका की हत्या में उम्रकैद की सजा सुनने के बाद दे डाली खतरनाक धमकी | a young man who became Ballu-Balram after watching the movie Khalnayak, gave a dangerous threat after hearing the life sentence for the murder of his girlfriend. | Patrika News
बुलंदशहर

खलनायक फिल्म देखकर बल्लू- बलराम बना युवक, प्रेमिका की हत्या में उम्रकैद की सजा सुनने के बाद दे डाली खतरनाक धमकी

असल जिंदगी के Khalnayak अदनान उर्फ ‘बल्लू’ को मात्र 13 दिन के अंदर कोर्ट ने सजा सुनाई है। UP के खुर्जानगर में हुए आसमां के हत्या में आरोपी बल्लू को कोर्ट ने आजीवन जेल की सजा सुनाई है। पुलिस की मात्र 78 दिनों की कार्यवाई में कोर्ट ने बल्लू को ये सजा सुनाई है।

बुलंदशहरAug 28, 2024 / 06:28 pm

Aman Pandey

Adnan of Khurjanagar

Adnan

फिल्मों का फितूर लोगों पर इस कदर सवार हो जाएगा। ऐसा शायद हीं फिल्म डारेक्टर ने कभी सोचा होगा। संजय दत्त की फिल्म Khalnayak से प्रभावित होकर एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जानगर के रहने वाला ‘बल्लू’ नाम का एक युवक ने घटना को अंजाम दिया है। युवक ने अपनी शादी- शुदा प्रेमिका आसमां पर धोखेबाजी का आरोप लगाकर उसका गला रेतकर हत्या कर दिया। 

कोर्ट 13 दिनों में सुनाई सजा 

कोर्ट मात्र 13 वर्किंग डे में कार्यवाही करते हुए बल्लू को आजीवन कारावास और 52 हजार रुपए नगद जुर्माना की सजा सुनाई है। न्यायाधीश वरुण मोहित निगम ने बताया कि अपराध करने के बाद भी अपराधी के चेहरे पर कोई सिकन या कोई पछतावा नहीं था। ऐसे में आजीवन कारावास की सजा से समाज में न्याय का संदेश जाएगा।

पुलिस अधिकारीयों को मिलेगा पत्र

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि बहुत कम दिनों में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर कोर्ट में भेजा। पुलिस अधिकारीयों ने घटना की बेहतर तरीके से पैरवी करते हुए मामले को सुनवाई तक पहुंचाया। इस केस में काम करने वाले सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

मोहब्बत में धोखा देने पर काटी थी गर्लफ्रेंड की गर्दन, 78 दिन बाद पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ

सजा के बाद ‘बल्लू’ ने दी धमकी

कोर्ट से सजा मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए बल्लू ने धमकी भरे लहजे में कहा “मुझे जो करना है करो मेरे परिवार पर उंगली उठाई तो बम से उड़ा दूंगा। धोखा देने वालों की हत्या करने में मुझे कोई एतराज है। मेरे परिवार को कोई हाथ नहीं लगाएगा।” 

Hindi News / Bulandshahr / खलनायक फिल्म देखकर बल्लू- बलराम बना युवक, प्रेमिका की हत्या में उम्रकैद की सजा सुनने के बाद दे डाली खतरनाक धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो