
कभी मुल्ला बनकर राजनीति चमकाने वाले अमर सिंह अब मुसलमानों के खिलाफ उगल रहे जहर
बुलंदशहर. समाजवादी पार्टी से निकाले जा चुके राज्यसभा सांसद अमर सिंह कभी मुलायम सिंह के साथ मुल्ला की वेशभूषा धारण कर अपनी राजनीति चमकाते नजर आते थे। लेकिन अब सपा छोड़ने के साथ ही उनकी राजनीति भी गिरगिट के रंग की तरह बदल गई है। अब हालात ये है कि वह देशभर में घूम-घूमकर मुसलमानों के खिलाफ जहर उगर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचे अमर सिंह ने मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि जो मुसलमान खायेगा हिन्दुस्तान की और गायेगा पाकिस्तान की, उसकी जगह यहां नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हिंदुत्व अभी कुम्भकरण की तरह सोया है, जिस दिन हिंदू जाग जायेगा, उस दिन सारे आक्रमणकारियों को रसगुल्ले की तरह खा जायेगा। कई उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि ऐसे मुसलमान बनना है तो हम साम्प्रदायिक कहलाना पसंद करेंगे।
अखिलेश पर भी साधा निशाना
अपनी एफआईआर यात्रा के दौरान बुलंदशहर में रुके अमर सिंह ने सपा में अखिलेश और मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा और पिता को अलग-अलग बंडलों में बन्द करके छोड दिया है। वहीं, शिवपाल की पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे मेरे अच्छे संबंध है। इस मौके पर उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू के दोनों बेटे आपस मे लड़ने रहे हैं। इसके बाद लालू और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कोई है जेल में और कोई है बेल पे । इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी आजम खान के बारे में कहा कि वह हिन्दुस्तान के कानून को नहीं मानते, लेकिन उसकी कसम खा कर कई बार मंत्री बने हैं। उन्होंने आजम खान पर कई आरोप लगाए और कहा कि वे धर्म परिवर्तन के नाम पर बस्ती उजाड़ ते हैं।
Published on:
16 Oct 2018 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
